लखनऊ: पुराने लखनऊ में निकला चेहल्लुम का जुलूस मौलाना कल्बे जवाद ने जुलूस से पहले पढ़ी मजलिस के बाद गामज़ादा माहौल में निकाला चेहल्लुम का जुलूस इमामे हुसैन की याद में निकाला गया जुलूस हाय हुसैन या हुसैन की आवाजें हुई बुलंद! इमामे हुसैन की याद में फूट फूट कर रोए आजादार वहीं मातमी अंजुमनो ने कमा और जंजीर का किया मातम हजारों की संख्या में अकीदतमंद जुलूस में हुए शामिल! जुलूस विक्टोरिया स्टेट से अकबरी गेट नखास,बलौजपुरा, बाजार खाला हैदरगंज,बुलाकी अड्डा, होते हुए कर्बला तालकटोरा में होगा संपन्न पुराने लखनऊ में जगह-जगह पुलिस फोर्स रही तैनात वही चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नज़र आए पुलिसकर्मी सीसीटीवी कैमरा टीम और ड्रोन कैमरे से हुई जुलूस की निगरानी