लखनऊ:वजीरगंज इलाके में ने अधिवक्ताओं से की अभद्रता। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि इलाके के एक दबंग पार्षद का भाई — कलीम है बताया जा रहा है कि वजीरगंज कोर्ट परिसर के पास किसी मामूली बात को लेकर कलीम ने अधिवक्ताओं से पहले कहासुनी की, फिर बात गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुँच गई घटना के तुरंत बाद अधिवक्ताओं ने विरोध जताते हुए कलीम को घेर लिया देखते ही देखते मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई और गुस्साई जनता ने हिस्ट्रीशीटर कलीम की जमकर सुताई कर दी जानकारी के मुताबिक कलीम इलाके का कुख्यात बदमाश है और पहले से ही उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात को काबू में किया और कलीम को हिरासत में ले लिया गया है फिलहाल पुलिस इस मामले में FIR दर्ज कर जांच में जुटी है। देखना होगा कि इस बार कलीम की दबंगई पर कानून क्या सख्त कदम उठाता है।