Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

बिजली कटौती पर CM की कड़ी नजर!

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऊर्जा विभाग की बैठक बुलाई है। वह अपने आवास पर दोपहर 3:30 बजे ऊर्जा विभाग की समीक्षा करेंगे। बैठक में विभाग के सभी बड़े अधिकारी बुलाए गए हैं। सीएम को बिजली कटौती की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। इसको लेकर वह समीक्षा करेंगे। बताते चलें कि एक दिन पहले ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का एक वीडियो सामने आया था,

इसमें वह बिजली विभाग के अफसरों से नाराज दिख रहे हैं। दरअसल, प्रदेश में बिजली कटौती की समस्या कम होते नहीं दिख रही है। उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। लगातार बढ़ रही शिकायतों और ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अनियमित आपूर्ति को देखते हुए सीएम योगी ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को तलब किया है।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से साफ कहा है कि जनता को किसी भी हाल में बिजली की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। उन्होंने पूरे सिस्टम की समीक्षा करते हुए यह जानना चाहा कि आखिर किस स्तर पर गड़बड़ी हो रही है और उसका तत्काल समाधान क्या हो सकता है इस दौरान मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जहां-जहां तकनीकी खामी या लोड शेडिंग हो रही है, वहां फील्ड स्तर पर तुरंत कार्रवाई हो। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही न बरते। अगर लापरवाही पाई गई, तो कड़ी कार्रवाई तय है।

बैठक में ऊर्जा मंत्री समेत विभाग के प्रमुख सचिव और पावर कॉर्पोरेशन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। सीएम योगी ने सभी से रिपोर्ट तलब की है और आगामी कुछ दिनों में सुधार के ठोस नतीजे पेश करने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में बिजली आपूर्ति एक संवेदनशील विषय है और इससे सीधे तौर पर जनता की रोजमर्रा की जिंदगी जुड़ी हुई है। ऐसे में किसी भी प्रकार की लापरवाही सरकार को बर्दाश्त नहीं होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें