लखनऊ: राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने इनामी बदमाश सैफ पुत्र मकबूल को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी हलीम अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और दो देशी बम बरामद किए हैं। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, वहीं फरार अपराधी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।घटना 1 जनवरी 2025 की देर रात करीब 12:05 बजे की है,
जब गुडंबा थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुकदमा अपराध संख्या 477/2024 में वांछित इनामी बदमाश सैफ बेहटा इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बेहटा चौकी क्षेत्र में चेकिंग अभियान तेज कर दिया। कुछ ही देर बाद पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें सैफ के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी हलीम घने अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार बदमाश से पुलिस को एक तमंचा कारतूस और दो देशी बम मिले जिससे यह स्पष्ट हुआ कि बदमाश किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे।पुलिस ने घायल सैफ को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस की कई टीमें फरार बदमाश हलीम की तलाश में जुटी हैं और संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार सैफ एक शातिर अपराधी है और उसके खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।इस मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है जिससे किसी भी तरह की अप्रिय घटना को टाला जा सके।