नई दिल्ली: लॉर्ड्स जैसे ऐतिहासिक मैदान पर जिस तरह की टेस्ट क्रिकेट की उम्मीद की जाती है भारत और इंग्लैंड ने ठीक उसी प्रतिद्वंद्वी क्रिकेट का मुजायरा पेश किया। आलाम ये रहा कि आखिरी दिन दोनों टीमों जीत से बराबरी की दूरी पर खड़ी थी। यहां किस्मत, रणनीति और जुझारूपन से जीत मिली थी जो मेजबान टीम ने दिखाया
और भारत को तीसरे मैच में 22 रनों से मात दी। जीत के लिए भारत को 193 रन बनाने थे। आखिरी दो दिन लॉर्ड्स की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और यही हुआ। भारत काफी संघर्ष के बाद 170 रन ही बना सका इसी के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त ले ली है। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आखिरी दिन ज्यादा देर का खेल चलने भी नहीं दिया और जल्दी-जल्दी भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज जीत हासिल की।