लखनऊ: आयुष्मान आरोग्य मंदिर कासिमपुर बिरुहा के बिरुहा गाँव, जनता इंटर स्कूल और रहमतनगर गाँव, सदरपुर बाज़ार में राजकीय यूपी सैनिक स्कूल की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। इस नाटक के माध्यम से छात्राओं ने फाइलेरिया के बारे में जागरूकता फैलाई और लोगों को इस बीमारी के प्रति जानकारी देकर सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया नाटक में छात्राओं ने फाइलेरिया रोधी दवा खाने के महत्व को बताया नाटक के बाद सीएचओ प्रधान व कोटेदार ने लोगों से फाइलेरिया रोधी दवा खाने का आह्वान किया। नाटक में गांव के लोग शिक्षक व विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया रहमतनगर के निवासी रामनरेश गुप्ता बताया कि बच्चों नाटक के माध्यम से बहुत अच्छे तरीके से फाइलेरिया से बचाव की दवा की जानकारी दी । हांथीपांव जैसी बीमारी पर बात होनी बहूत ज़रूरी हैं