Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

बिहार के पूर्व मंंत्री ने थामा कांग्रेस का हाथ, दलित वोटरों के बीच है मजबूत पकड़

पटना:बिहार कांग्रेस ओर से आयोजित एक मिलन समारोह में पूर्व मंत्री छेदी राम अपने पुत्र राकेश राम के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। इनके अलावा सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी एवं समाजसेवी नीरज कुमार सिंह, संजीव कुमार, राम प्यारे प्रसाद नट एवं सुनील राम ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की छेदी राम का बक्सर और उसके आस-पास के इलाकों में काफी प्रभाव है और दलित मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ है।

इस अवसर पर छेदी राम ने कहा कि दलितों और वंचितों की असली पार्टी कांग्रेस ही है इससे पहले छेदी राम समेत अन्य लोगों को कांग्रेस में स्वागत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि समाज के सभी वर्गो ने सभी राजनीतिक दलों को मौका देकर देख लिया और आज सबको यह भरोसा हो गया है कि कांग्रेस पार्टी ही सभी वर्ग के लोगों को सत्ता में उचित हिस्सेदारी देती है उन्होंने कहा कि छेदी राम वरिष्ठ राजनेता हैं,

इनके अनुभव का लाभ कांग्रेस पार्टी को अवश्य मिलेगा। इसी कड़ी में सीआरपीएफ के पूर्व अधिकारी नीरज कुमार सिंह, संजीव कुमार, राम प्यारे प्रसाद नट एवं सुनील राम ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ प्रभारी कृष्णा अल्लावारू और राजेश राम की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की इन नेताओं ने इस दौरान कहा कि देश के उज्जवल भविष्य के लिए कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। सभी वर्गो और समुदायों को साथ लेकर चलने में कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है। मिलन समारोह का मंच संचालन पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रो अंबुज किशोर झा ने किया इस दौरान जितेंद्र गुप्ता, राजेश राठौड़, मंजीत आनंद साहू, राजीव मेहता, शशि रंजन, अनुराग चंदन, सहित अन्य कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें