Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

लखनऊ में गोमती उफनाई

लखनऊ: में बीते एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही भारी बारिश ने गोमती नदी के जलस्तर को बढ़ा दिया है। गऊघाट और गोमती बैराज पर पानी तेजी से ऊपर चढ़ने लगा है। खतरे की आहट को भांपते हुए प्रशासन ने गोमती बैराज के 9 में से 6 गेट खोल दिए हैं। पानी की रफ्तार तेज है और निचले इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गोमती नदी का सामान्य जलस्तर 105.70 मीटर के आसपास रहता है, लेकिन लगातार हो रही बारिश के चलते यह रविवार को बढ़कर 106.76 मीटर तक पहुंच गया। यानी बारिश से 1 मीटर की बढ़त दर्ज की गई है। गोमती बैराज और गऊघाट पर बहाव तेज हो चुका है। चेतावनी स्तर 109.06 मीटर है, और मौजूदा ट्रेंड को देखते हुए जलस्तर अगले 48 घंटों में और ऊपर जा सकता है।

नगर निगम और जलकल विभाग ने शहर के उन इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है जो हर साल गोमती के उफान में डूब जाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर बख्शी का तालाब और इटौंजा के आसपास के गांव में देखने को मिलता है। इसे लेकर के जिला अधिकारी ने भी कई इलाकों का निरीक्षण कर अफसरों को राहत कार्य तेज करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें