लखनऊ: में सेंट्रल गुड्स एंड सर्विस टैक्स (CGST) की टीम ने गुरुवार को अमीनाबाद की मशहूर प्रकाश कुल्फी के पांच अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। इस दौरान खाद्य उत्पादों से संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की। प्रकाश कुल्फी के तीन पार्टनर को जवाब के लिए तलब किया है। कार्रवाई से व्यापारियों में हलचल मच गई। जांच टीम ने घर समेत पांचों ठिकानों से दस्तावेज जब्त कर अपने कार्यालय ले गई है। फिलहाल दस्तावेजों का मिलान किया जा रहा है और जरूरत पड़ने पर अगली कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि CGST की तरफ से कोई आधिकारिक बयान अभी तक नहीं आया है।
CGST विभाग के सूत्रों के मुताबिक, अमीनाबाद और चौक स्थित दुकानों के साथ ही गोमतीनगर, आलमबाग और फर्म के मुख्य कार्यालय पर भी कार्रवाई की गई। टीम के सदस्यों ने सभी जगह दस्तावेजों और टैक्स रिटर्न की जांच की। इस दौरान करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़ी गई है प्रकाश कुल्फी के लखनऊ में कई आउटलेट्स हैं, जिनमें चौक, अमीनाबाद, गोमतीनगर, आलमबाग प्रमुख हैं। दशकों पुरानी यह मिठाई की दुकान अब एक स्थापित ब्रांड का रूप ले चुकी है और बाहर से आने वाले पर्यटकों के बीच भी इसकी मांग बनी रहती है। अमीनाबाद प्रतिष्ठान से जुड़े प्रकाश कुल्फी के प्रतिनिधि विक्की ने बताया कि यह कोई छापेमारी नहीं थी, बल्कि एक सामान्य रूटीन जांच थी। CGST टीम ने सवाल किए, हमने पूरा सहयोग किया। अफवाहें फैलाना ठीक नहीं है, सबकुछ नियम के तहत हुआ।