Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

ऑनलाइन गेम में हार से आहत छात्र ने लगाई फांसी………………

कौशांबी: यह खबर आनलाइन गेम में फंसकर अपना जीवन बर्बाद करने वाले  युवाओं के लिए एक संदेह है। क्योंकि ऐसे युवक इस खेल के दलदल में फंसने के बाद बाहर नहीं निकल पाते और अपने जीवन को भी दांव पर लगा देते हैं। ऐसा ही कुछ कौशांबी जनपद के सैनी क्षेत्र के पथरावां गांव में दिखा, जब आनलाइन गेम की लत को लेकर एक पिता ने पुत्र को फटकारा तो उसने अपनी जान देने की कोशिश की।

सैनी क्षेत्र पथरावां गांव में शनिवार दोपहर एक छात्र ने फंदे से झूलकर जान देने का प्रयास किया। छात्र को आनलाइन गेम खेलते देख उसे पिता ने जमकर लताड़ा था। हालांकि इलाज के बाद छात्र की हालत में सुधार बताया गया है। वहीं चर्चा यह भी रही कि छात्र काफी पैसा गेम में हार चुका था।

पथरावा गांव निवासी 14 वर्षीय शिवम पुत्र गरीबे गांव के ही एक स्कूल में पढ़ता है। चर्चा है कि शिवम  मोबाइल पर आनलाइन गेम खेलने का लती है। शनिवार दोपहर स्कूल से लौटने के बाद उसने बिना कुछ खाए-पीए गेम खेलने लगा। यह देख गरीबे ने उसे फटकारा। इससे आहत होकर शिवम कमरे में पहुंचा व फंदे से झूल गया।

संयोग ही था कि उसी समय परिवार के लोगों ने शिवम को फंदे पर झूलते देख लिया। तत्काल उसे नीचे उतारा और स्थानीय प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं स्वजन के बीच चर्चा यह भी रही कि शिवम गेम के चक्कर में काफी पैसा हार चुका था। इसे लेकर विवाद भी होता था।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें