Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

रसूलपुर बकिया में स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन, ग्रामीणों को मिलेगी बेहतर चिकित्सा सुविधा

उन्नाव: विकास खंड हसनगंज की ग्राम पंचायत रसूलपुर बकिया में नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र का उद्घाटन शुक्रवार को ग्राम प्रधान इंद्रेश रावत एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनगंज के अधीक्षक डॉ. नितिन श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया। शुभारंभ से पूर्व विधिविधानपूर्वक हवन पूजन कराया गया कार्यक्रम में रजनी राठौर एएनएम, विनोद गुप्ता, जगत तिवारी, रैतोष कुमार राजवंशी, सुबेदार सुंदर लाल, संध्या सिंह (बीसी सखी), संगीता सिंह, प्रदीप केशन पाल, बउआ, सुनील, रिंकी तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री केतकी सिंह, सोनी सिंह, शिव कली, सुषमा, दीपांशी, ममता सिंह सहित अन्य आशा बहुएं व आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।

ग्राम प्रधान इंद्रेश रावत ने कहा कि सरकार द्वारा निर्मित यह स्वास्थ्य उपकेंद्र ग्रामवासियों को सुलभ व गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि उपकेंद्र की शुरुआत से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को टीकाकरण सहित आवश्यक चिकित्सा सेवाएं अब गांव में ही उपलब्ध होंगी डॉ. नितिन श्रीवास्तव ने कहा कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि ग्रामीणों को उपचार के लिए अब दूर न जाना पड़े।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें