Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

8वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला:हर्षित राणा ने आमिर कलीम कैच आउट कराया, हमाद मिर्जा की फिफ्टी; ओमान 154/2

भारत ने एशिया कप के आखिरी लीग मैच में ओमान के सामने 189 रन का टारगेट रखा है। जवाब में 18.2 ओवर के बाद ओमान का स्कोर 154/2 है। हमाद मिर्जा और जाकिर इस्लाम नाबाद हैं। मिर्जा फिफ्टी पूरी कर चुके हैं।

आमिर कलीम (64 रन) को हर्षित राणा ने 18वें ओवर में हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराया। जतिंदर सिंह (32 रन) 9वें ओवर की तीसरी बॉल पर प्लेड ऑन हुए। उन्हें कुलदीप यादव ने आउट करके फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए। संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए। अभिषेक शर्मा ने 38, तिलक वर्मा ने 29 और अक्षर पटेल ने 26 रन बनाए। कप्तान सूर्यकुमार यादव बैटिंग करने नहीं उतरे। ओमान के लिए फैसल शाह, जितेन रामनंदी और आमिर कलीम ने 2-2 विकेट लिए। मैच का स्कोरबोर्ड

कब और कैसे गिरे भारत के विकेट

  1. फैसल शाह ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर शुभमन गिल को बोल्ड कर दिया। गिल ने 8 गेंदों पर 5 रन बनाए।
  2. 8वें ओवर की पहली गेंद पर जितेन रामनंदी ने अभिषेक शर्मा को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया।
  3. 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या रनआउट हुए। इस गेंद पर संजू सैमसन ने बॉलर की दिशा में शॉट खेला। गेंद बॉलर के हाथ से छिटककर स्टंप पर लग गई। हार्दिक क्रीज पर बाहर थे। वे एक गेंद पर एक रन बना सके।
  4. आमिर कलीम ने भारतीय पारी के 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर अक्षर पटेल को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया। अक्षर ने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए।
  5. 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर आमिर कलीम ने शिवम दुबे को जतिंदर सिंह के हाथों कैच करा दिया।
  6. फैसल शाह ने 18वें ओवर की चौथी गेंद पर संजू सैमसन को मिडविकेट पर खड़े फील्डर के हाथों कैच कराया।
  7. रामनंदी ने 19वें ओर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा को जिकरिया इस्लाम के हाथों कैच कराया।
  8. 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर अर्शदीप सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 1 रन बनाया।

प्लेइंग-11 भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

ओमानः जतिंदर सिंह (कप्तान), आमिर कलीम, हमाद मिर्जा, विनायक शुक्ला, फैसल शाह, मोहम्मद नदीम, आर्यन बिष्ट, जाकिर इस्लाम, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव और जितेन रामनंदी।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें