मियागंज(उन्नाव)।आसीवन थाना प्रभारी अखिलेश चंद्र पांडेय के निर्देशन में गुरुवार को मियांगंज चौराहे पर पुलिस टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच की, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बनाया जा सके।चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालकों को चेतावनी देते हुए यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। पुलिस कर्मियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा और नियमों के प्रति जागरूक भी किया। यह अभियान दोपहर करीब एक बजे से शुरू हुआ।अभियान के दौरान हैदराबाद चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामऔतार, रसूलाबाद चौकी प्रभारी जय प्रकाश यादव, कांस्टेबल अखिलेश मिश्रा, कांस्टेबल विकास सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।



