Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

IPL 2025: गुजरात को दूसरा झटका, गिल के बाद सुदर्शन भी आउट

नई दिल्ली: GT Vs DC Live Score: आईपीएल 2025 का 35वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच आज यानी 19 अप्रैल को है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

इस मैच में गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं। 

मौजूदा सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम शानदार फॉर्म में हैं, जिन्होंने अपने छह मैचों में 10 अंक लेकर प्वाइंट्स टेबल पर पहला स्थान हासिल किया है, जबकि टाइटंस 6 मैचों में आठ अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

अपने पिछले मैच में दिल्ली की टीम और राजस्थान का मैच टाई हुआ था, जबकि लखनऊ ने गुजरात के विजय रथ को रोका था। गुजरात की टीम फिर से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

19 Apr 20256:33:56 PM

GT Vs DC Live Score: सुदर्शन हुए कैच आउट

 गुजरात की सलामी जोड़ी पवेलियन लौट चुकी है। साई सुदर्शन कैच आउट हो गए हैं। उन्‍होंने 21 गेंदों का सामना किया और 36 रन बनाए। कुलदीप यादव को यह सफलता मिली।

19 Apr 20256:07:48 PM

GT Vs DC Live Score: गिल सस्‍ते में आउट

 गुजरात टाइटंस का पहला विकेट गिर गया है। वह 7 के स्‍कोर पर रन आउट हुए। अब साई सुदर्शन का साथ देने के लिए जोस बटलर मैदान पर आए हैं।

19 Apr 20255:37:11 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्‍ली ने बनाए 203 रन

 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर आशुतोष शर्मा कैच आउट हुए। उन्‍होंने 19 गेंदों पर 37 रन की पारी खेली। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 203 रन बनाए हैं।

19 Apr 20255:34:47 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्‍ली को लगा 7वां झटका

 दिल्‍ली कैपिटल्‍स का 7वां विकेट गिर गया है। ईशांत शर्मा ने डोनोवन फ़ेरेरा को अपने जाल में फंसाया। वह 1 रन ही बना सके। अभी आशुतोष शर्मा और मिचेल स्‍टार्क क्रीज पर डटे हुए हैं।

19 Apr 20255:32:59 PM

GT Vs DC Live Score: स्‍टब्‍स ने बनाए 31 रन

 15वें ओवर में ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स आउट हुए। उन्‍होंने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं कप्‍तान अक्षर पटेल ने 32 गेंदों का सामना किया और 39 रन बनाए। विप्रज निगम का खाता ही नहीं खुला।

19 Apr 20254:47:52 PM

DC Vs GT Live Score: दिल्ली का स्कोर 150 रन के करीब

14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 146/3 रहा। अक्षर पटेल (32) और ट्रिस्टन (31) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

19 Apr 20254:36:17 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्ली का स्कोर 100 रन के पार

12 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 122 रन रहा। ट्रिस्टन (15) और अक्षर (25) रन पर बैटिंग कर रहे हैं।

19 Apr 20254:00:15 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्‍ली का दूसरा विकेट गिरा

 दिल्‍ली कैपिटल्‍स का दूसरा विकेट गिर गया है। प्रसिद्ध कृष्‍णा ने केएल राहुल को LBW आउट किया। राहुल ने 14 गेंदों पर 28 रन की आतिशी पारी खेली।

19 Apr 20253:43:11 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्‍ली को लगा पहला झटका

 पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली की शुरुआत खराब रही। दूसरे ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिर गया है। अरशद खान ने अभिषेक पोरेल को अपना शिकार बनाया। उन्‍होंने 9 गेंदों पर 18 रन बनाए।

19 Apr 20253:36:20 PM

GT Vs DC Live Score: पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी दिल्‍ली

 टॉस हारकर दिल्‍ली की टीम पहले बल्‍लेबाजी कर रही है। जैक फ्रेजर मैकगर्क आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में करुण नायर और अभिषेक पोरेल ने पारी की शुरुआत की है। गुजरात की ओर से पहला ओवर मोहम्‍मद सिराज ने किया।

19 Apr 20253:08:01 PM

GT Vs DC Live Score: गुजरात और दिल्ली की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), राशिद खान, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा

दिल्ली कैपिटल्स: अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार

19 Apr 20253:06:55 PM

GT Vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात ने जीता टॉस

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस जीतने के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन ने कहा कि हम पहले गेंदबाजी करेंगे। गिल ने इस दौरान कगिसो रबाडा को लेकर जानकारी दी कि वह 10 दिन में वापसी करेंगे।

वहीं, दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि मुझे भी गेंदबाजी करनी थी, लेकिन मैं यहां कंफ्यूस था क्योंकि गर्मी बहुत है। अक्षर ने ये भी बताया कि फेजर मैकगर्क आज मैच के लिए उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वह फिट नहीं हैं।

19 Apr 20252:50:26 PM

GT Vs DC Live Score: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली का गुजरात पर पलड़ा भारी

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात और दिल्ली के बीच अब तक कुल 2 मैच खेले गए है, जिसमें दोनों ही मैचों में दिल्ली को जीत मिली है। दिल्ली ने गुजरात को पिछले सीजन 2024 में 6 विकेट से हराया था।

19 Apr 20252:50:18 PM

GT Vs DC Live Score: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

अगर बात करें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की तो दोनों टीमों के बीच 5 मैच खेले गए है, जिसमें दो मैच गुजरात ने जीते है, जबकि तीन मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है।

19 Apr 20252:43:15 PM

GT Vs DC Live Score: गुजरात की दिल्ली से टक्कर

आईपीएल 2025 के 35वें मैच में आज दिल्ली कैपिटल्स का सामना गुजरात टाइटंस से है। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुछ ही देर में खेला जाना है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें