Wednesday, October 22, 2025
No menu items!
spot_img

ईरान बोला शुक्रिया, इज़रायल ने जताई ताकत

 दिल्ली:  ईरान और इजरायल के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद सीजफायर लागू कर दिया गया है। दोनों देशों ने सीजफायर को स्वीकार किया है और दोनों ने यह दावा किया है कि इस युद्ध में विजय उनकी हुई है। ईरान ने तो इजरायल और अमेरिका पर राष्ट्रीय विजय हासिल करने का ऐलान करते हुए दिल्ली स्थिति ईरानी दूतावास ने भारत की जनता, राजनीतिक दलों, मीडिया, अध्यात्मिक नेताओं आदि को भी धन्यवाद किया है।

विजयनाद के साथ ईरान ने भारत को क्या कहा?

यह पहला मौका है जब मध्य पूर्व क्षेत्र में चल रहे तनाव के समाप्त हो जाने पर किसी देश ने इस तरह से खुल कर भारत को धन्यवाद किया है। वैसे ईरान के साथ भारत के एतिहासिक संबंध रहे हैं और इजरायल के साथ बेहद करीबी सैन्य संबंध होने के बावजूद इस बार युद्ध की शुरुआत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के साथ टेलीफोन पर बात की थी।

ईरान के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे हर भारतीय

ईरानी दूतावास ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा कि यहूदी सत्ता और अमेरिका पर राष्ट्रीय विजय के अवसर पर इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान का दूतावास भारत के सभी महान व आजादी समर्थक जनता के साथ यहां के प्रबुद्ध नागरिकों राजनीतिक दलों सांसदों विश्वविद्यालयों के अध्यापकों गैर-सरकारी संगठनों धार्मिक व अध्यात्मिक नेताओं मीडिया व समाजिक कार्यकर्ताओं को तहेदिल से धन्यवाद देता है। ये लोग महान देश ईरान के साथ मजबूती के साथ खड़े रहे। ईरान की जनता जब हिंसक सैन्य आक्रामण का सामना कर रही थी जब भारत की तरफ से एकजुटता का संदेश व नैतिक समर्थन से हमें काफी सहारा मिला। यह भाव इस देश की जनता की जागृत अंतरात्मा और न्याय व अंतरराष्ट्रीय कानून को लेकर उनकी प्रतिबद्दता को दिखाता है।

ईरानी दूतावास का बयान काफी लंबा है। अंत में फिर से भारत की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा गया है कि इस तरह की एकजुटता का प्रदर्शन भारत और ईरान के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व मानवीय संबंधों को और मजबूत बनाएगा।

इजरायल ने भी कहा- उसकी हुई जीत

ईजरायल के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी इस तरह का बयान जारी किया है। इसमें सीजफायर को स्वीकार करने की बात है लेकिन साथ ही इस बात का जोरदार तरीके से दावा किया गया है कि युद्ध में इजरायल ने ना सिर्फ सारे लक्ष्य हासिल किये हैं बल्कि ईरान में सैकड़ों आतंकवादियों को भी मार गिराया है। साथ ही इजरायल का दावा है कि उसने ईरान की तरफ से परमाणु व बैलिस्टिक हमले के खतरे को भी टाल दिया है। यह दावा भी है कि युद्ध के परिणाम ने इजरायल को विश्व की अग्रणी शक्तियों की कतार में आगे स्थापित कर दिया है। इजरायल की तरफ से जारी बयान में हालांकि भारत का जिक्र नहीं है।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें