लखनऊ: सावन में कांवड़िये शिवालयों में जल चढ़ाने जाते हैं लेकिन इसी दरम्यान कई छात्र CM योगी को जल चढ़ाएंगे। छात्र सरयू जल की कांवड़ लेकर गोंडा से लखनऊ की ओर निकल पड़े हैं। उनका कहना है कि प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा का व्यापार बना दिया है। फीस बहुत महंगी होती जा रही है।
गोंडा से शुरू हुई यह पैदल कांवड़ यात्रा लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचेगी, जहां छात्र प्रतीकात्मक रूप से सीएम योगी आदित्यनाथ को जल चढ़ाकर फीस नियंत्रण कानून लाने की मांग करेंगे। यात्रा का नेतृत्व राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ता कर रहे हैं।
कार्यक्रम संयोजक सतीश मिश्रा ने यात्रा की रूपरेखा साझा की। बताया कि यह कावड़ यात्रा गोंडा के गांधी पार्क से शुरू होकर बालपुर, करनैलगंज होते हुए पहले दिन जरवल में विश्राम करेगी। अगले दिन यह रामनगर व मसौली बाराबंकी होकर लखनऊ की ओर बढ़ेगी। BBD यूनिवर्सिटी के पास रात्रि विश्राम करेगी। अंतिम दिन छात्र सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचेंगे और प्रतीकात्मक रूप से जलाभिषेक करेंगे।
यात्रा के दौरान छात्रों के साथ सूरज शुक्ल, शुभम तिवारी, अभिषेक मिश्र, आलोक गुप्ता, शिवा कौशल, दिव्यांश कौशल, सत्या तिवारी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। छात्र संगठन का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।