Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

हिंदू रक्षा समिति ने राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान के खिलाफ सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी: हिंदू रक्षा समिति ने बुधवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में एक ज्ञापन सौंपकर कश्मीर में राष्ट्रीय चिन्ह के अपमान के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। समिति ने इस घटना को राष्ट्रीय सम्मान और सांस्कृतिक पहचान पर सुनियोजित हमला करार देते हुए इसे देशविरोधी साजिश का हिस्सा बताया। ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रबुद्ध सिंह के द्वारा लिया गया।इस मौके पर संगठन के नेता वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कहा कि जिस तरीके से यह पूरी घटना को अंजाम दिया गया है।

मौजूदा समय में पूरे भारत में यह पैटर्न दिखाई दे रहा है जो दिखता है कि विदेशी ताकते इस समय भारत को तोड़ने के लिए साजिश कर रही हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशा अल्लाह इंशा अल्लाह के नारे से शुरू हुई यह साजिश अब आगे बढ़ चुकी है हम सभी को आगे जाकर इसके खिलाफ एकजुट होना पड़ेगा मजबूत हिंदू मजबूत भारत का एकमात्र उपाय है।ज्ञापन में समिति ने मांग की कि दोषियों के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए, इस साजिश की उच्चस्तरीय जांच हो,

राष्ट्रीय चिन्हों के सम्मान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और मौजूदा कानूनों को और सख्त किया जाए। समिति ने इस ज्ञापन की प्रतिलिपि माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी प्रेषित की है।हिंदू रक्षा समिति के प्रमुख सदस्य वेद प्रकाश सत्यार्थी, अक्षय प्रताप सिंह, शिवम कुमार पांडे, शुभम सिंह, हिमांशु कुमार, अंकित दिवाकर, धीरज पटेल, कार्तिकेय मिश्रा, ओम पांडे, कृष्णा मिथिलेश पटेल, वीरेंद्र दिवाकर, संदीप दिवाकर, मुकुल उपाध्याय, भूपेंद्र पाल, महेंद्र पाल, पुष्पेंद्र पांडे और दीपक मौर्य ने इस ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

समिति ने भारत सरकार से इस मामले में त्वरित और प्रभावी कदम उठाने का आग्रह किया है, ताकि राष्ट्रीय चिन्हों का सम्मान और देश की एकता सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें