Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

मुंबई एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, इंडिगो के विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराया

नई दिल्ली। मुंबई एयरपोर्ट पर शनिवार को एक बड़ा हादसा टल गया। बैंकॉक से मुंबई रहा इंडिगो एयरबस A321 विमान (फ्लाइट नंबर 6E 1060) लैंडिंग के दौरान रनवे से टकरा गया।

यह घटना तड़के 3.06 बजे रनवे 27 पर हुई। खराब मौसम और भारी बारिश के बीच विमान का पिथला हिस्सा रनवे से टकरा गया, जिसे एविएशन की भाषा में टेल स्ट्राइक कहा जाता है। इस घटना में विमान में सवार सभी यात्री और क्रू सुरक्षित हैं। इसके बाद लैंडिंग की दोबारा कोशिश की गई और फिर सफलतापू्र्वक लैंडिंग कराई गई।

DGCA करेगी जांच

डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “हम इस मामले की औपचारिक जांच करेंगे और जल्द ही आदेश जारी होगा।” घटना के बाद विमान को ग्राउंड कर दिया गया है और इसकी पूरी जांच व मरम्मत के बाद ही इसे फिर से उड़ान की अनुमति मिलेगी अधिकारियों का कहना है कि यह घटना खराब मौसम की वजह से हुई। हालांकि, हैरानी की बात यह है कि एयरलाइन या क्रू की ओर से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को तुरंत इसकी जानकारी नहीं दी गई।

मुंबई में भारी बारिश जारी

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के कारण हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ। पिछले 24 घंटे में एयरपोर्ट पर कम से कम 14 विमानों को गो-अराउंड करना पड़ा यानी उतरने के बजाय दोबारा चक्कर लगाकर लैंडिंग करानी पड़ी।

इंडिगो ने दिया बयान

इस घटना के बाद इंडिगो की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी पहली प्राथमिकता है औक कंपनी हर जरूरी जांच व मरम्मत के बाद ही विमान को फिर से सेवा में लाया जाएगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें