जयपुर: राजसथान के चुरू में बड़ा विमान हादसा हो गया है। रतनगढ़ में अचानक वायुसेना का एक फाइटर प्लेन क्रैश (Fighter Plane Crash in Rajasthan) हो गया। यह हादसा भानुदा गांव में देखने को मिला है प्लेन क्रैश के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है। प्लेन क्रैश की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा मौके पर पहुंचा। राजलदेसर पुलिस थाने का जाप्ता मौके के लिए रवाना हुआ है।
रक्षा सूत्रों ने दी जानकारी
समाचार एजेंसी एएनआई ने रक्षा सूत्रों के हवाले से घटना की जानकारी दी है। इसके अनुसार हादसे का शिकार हुआ विमान भातीय वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन था। हादसे की वजह का पता लगाया जा रहा है।