Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

ऑपरेशन सिंदूर के बाद मसूद अजहर ने बहावलपुर छोड़ा…

नई दिल्ली। पुलवामा हमले की साजिश रचने का आरोपी और जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर के नए ठिकाने का पता चल गया है जानकारी के मुताबिक, मसूद अजहर को बहावलपुर के उसके गढ़ के कुछ किलोमीटर दूर गुलाम कश्मीर में देखा गया है। इंडिया टुडो की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे पाकिस्तान के कब्जे वाले गिलगित-बाल्टिस्तान में देखा गया। वो उसी ठिकाने पर छिपा हो सकता है।

बहावलपुर है मसूद अजहर का गढ़

इससे पहले उसे स्कर्दू में सदपारा रोड इलाके में देखा गया था। माना जाता है कि बहावलपुर में मसूद अजहर का गढ़ है। यहां पर इसके दो ठिकाने हैं। इन्हीं दो ठिकानों से वो अपने सारे ऑपरेशन को अंजाम देता रहा है।

गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायु सेना ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के हेडक्वार्टर और बहावलपुर में जैश के मदरसे को निशाना बनाया गया था।

झूठ बोल रहे पाकिस्तान के विदेश मंत्री?

अजहर मसूद को पाकिस्तान की सरकार और वहां की सेना से संरक्षण प्राप्त है। खुद को आतंकवाद का शिकार कहने वाले झूठे पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने हाल ही में दावा किया था कि मसूद अजहर अफगानिस्तान में हो सकता है।

उन्होंने यहां तक कहा तक कि अगर मसूद अजहर पाकिस्तान में मिला तो उसे भारत को सौंप दिया जाएगा। बिलावल ने अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में यह बातें कही थी।

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए थे मसूद अजहर के करीबी 

ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर के परिवार के करीब 10 लोग मारे गए थे। जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने खुद इसकी पुष्टि की थी। हमले के बाद उसने यहां तक कहा था कि अच्छा होता अगर वो भी इस हमला में मारा जाता।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें