Sunday, November 16, 2025
No menu items!
spot_img

हसनगंज में ग्राम प्रधानों की हुई बैठक, शासन की प्राथमिकताओं पर दी गई जानकारी

हसनगंज (उन्नाव)। विकास खंड हसनगंज सभागार में शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में ग्राम प्रधानों की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी निशा सागर विश्वकर्मा ने की। उन्होंने बताया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं को जमीनी स्तर तक प्रभावी ढंग से लागू करना प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता है। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधानों को विशेष रूप से किसान पंजीकरण (फॉर्मर रजिस्ट्री) की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पात्र किसान का नाम पोर्टल पर दर्ज हो ताकि कृषि संबंधी सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा पात्र लाभार्थियों तक पहुँच सके। इसी क्रम में उन्होंने आगामी चुनाव से जुड़ी तैयारियों पर भी चर्चा की तथा मतदाता सूची अद्यतन कार्य में ग्राम स्तर पर सहयोग सुनिश्चित करने को कहा। फैमिली आईडी योजना के संबंध में बीडीओ ने बताया कि यह योजना हर परिवार को एक विशिष्ट पहचान प्रदान करेगी, जिससे शासन की विभिन्न योजनाओं का अधिक पारदर्शी और प्रभावी संचालन संभव होगा।उन्होंने बताया कि “जीरो पावर्टी” (शून्य गरीबी) अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना बेहद जरूरी है जो अब तक वंचित रह गए हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपेक्षा की कि वे अपनी ग्राम पंचायत में इस दिशा में गंभीरता से कार्य करें ताकि कोई भी परिवार गरीबी रेखा से नीचे न रहे।खंड विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्राम प्रधानों और प्रतिनिधियों से कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ तभी आम जन तक पहुँचेगा जब अधिकारी और जनप्रतिनिधि मिलकर कार्य करेंगे। बैठक में पारदर्शिता, समयबद्धता, और सहयोग की भावना पर विशेष बल दिया गया।बैठक में ग्राम प्रधान इन्द्रेश रावत, शशिकांत सिंह, राहुल रावत, अजय मौर्य, सुनील चौरसिया, संजय यादव, रामचरन, अजय मौर्य सहित अन्य ग्राम प्रधान एवं प्रधान प्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने शासन की योजनाओं के सफल संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें