लखनऊ: सीएम योगी ने बच्चियों से राखी बंधवाई। इस दौरान एक बच्ची ने उनसे मिठाई खाने की जिद की। इसके बाद सीएम मुस्कुराए और मिठाई खाई। सीएम ने बच्चियों को चॉकलेट दीं। सीएम के साथ डिप्टी सीएम केशव मौर्य भी थे। उन्होंने भी राखी बंधवाई और बच्चियों को पैसे दिए।
योगी शुक्रवार को काकोरी एक्शन शताब्दी समापन समारोह में केशव मौर्य के साथ पहुंचे थे। उन्होंने अमेरिकी टैरिफ का जिक्र किए बिना कहा- अगर हम विदेशी वस्तुएं खरीदेंगे तो वह पैसा कहीं न कहीं आतंकवाद और नक्सलवाद को बढ़ावा देता है। इसीलिए हमें स्वदेशी वस्तुएं ही खरीदनी चाहिए।
आने वाले रक्षाबंधन, जन्माष्टमी, दिवाली और अन्य त्योहारों पर उपहार और जरूरत का सामान सिर्फ स्वदेशी खरीदें, चाहे वह महंगे ही क्यों न हों। यह देश की अर्थव्यवस्था और कारीगरों के लिए वरदान होगा। योगी ने कहा- यह अवसर है हमारे बलिदानियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर करने का। 15 अगस्त पर हर घर तिरंगा झंडा होना चाहिए। हमें बलिदानियों के प्रति कृतज्ञ रहने के साथ महात्मा गांधी के स्वदेशी अपनाओ आंदोलन को भी आगे बढ़ाना है। महात्मा गांधी ने जो मंत्र दिया, उसी पर हमें चलते हुए केवल स्वदेशी अपनाना है।