Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

मिल्कीपुर विधायक ने किया दुर्गा पंडालों का भ्रमण, क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए की प्रार्थना

मिल्कीपुर। शारदीय नवरात्रि की नवमी के अवसर पर मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान ने क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पहुंचकर माता रानी का पूजन-अर्चन किया और जनमानस की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

विधायक सबसे पहले रामनगर अमानीगंज पहुंचे, जहां स्थानीय लोगों द्वारा सजाए गए दुर्गा पंडाल में उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे मेहंदी चंदौरा और चंदौरा अमानीगंज के तीनों पंडालों में पहुंचे और श्रद्धालुओं से मिले।

यात्रा के क्रम में उन्होंने हरकपुर अमानीगंज, अमानीगंज बाजार और बुलाकी तारा अमानीगंज में भी दर्शन किए। विधायक ने ललुवा पुर और गंगा शुकुल का पुरवा पहुंचकर मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।

इसके बाद उनका काफिला कोटिया, कोटिया चौराहा और मोहली तक गया, जहां बड़ी संख्या में लोग पूजा-अर्चना के लिए एकत्र थे।

खण्डासा चौराहा के दोनों पंडालों में विधायक ने पूजा की और भक्तजनों से संवाद किया। आगे वे अकमा गांव और कुमारगंज क्षेत्र के पंडालों में पहुंचे। कुमारगंज में उन्होंने सब्जी मंडी, मंदिर और वार्ड नंबर 7 समेत कुल सात स्थानों पर माता रानी का दर्शन-पूजन किया।

अंत में विधायक ने उमरहर और पूरे तोर का पुरवा कोटिया पहुंचकर मां दुर्गा की आराधना की और जनता की मंगलकामना की।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि “मां जगत जननी का आशीर्वाद क्षेत्र पर सदैव बना रहे और सभी भक्तजनों के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का वास हो।”

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें