दिल्ली: सरकार अगले हफ्ते से इंटर-स्टेट ई-बस सेवा की शुरुआत करने जा रही हैइस पहल के तहत पहली बस सेवा दिल्ली से बरौत के बीच चलाई जाएगी सरकार का कहना है कि यह कदम न सिर्फ़ प्रदूषण कम करेगा बल्कि यात्रियों को आधुनिक और आरामदायक सफ़र भी उपलब्ध कराएगा इन ई-बसों में अत्याधुनिक सुविधाएँ होंगी और किराया भी
सामान्य बसों के बराबर रखा जाएगा, ताकि आम लोगों पर बोझ न पड़े। परिवहन विभाग का दावा है कि आने वाले समय में इन बसों का दायरा बढ़ाया जाएगा और दिल्ली को पड़ोसी राज्यों से जोड़ने वाले कई और रूट्स पर भी ई-बसें चलाई जाएँगी। फिलहाल दिल्ली से बरौत रूट की शुरुआत को लेकर लोगों में उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि यह कदम ग्रीन ट्रांसपोर्ट की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।