कानपुर देहात: में राष्ट्रीय बजरंग दल अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद द्वारा जिले मे पदों की घोषणा की गई जिसमें राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय मंत्री श्री राम जी तिवारी द्वारा जनपद के सम्मानित लोगों को पद दिए गए जिसमें अखिल दुबे को जिला उपाध्यक्ष कानपुर देहात शुभ त्रिवेदी को जिला महामंत्री कानपुर देहात लकी द्विवेदी को मंत्री कानपुर देहात आदर्श पंडित नगर संयोजक रुरा मनी बाजपेई नगर सह संयोजक रूरा राहुल यादव ब्लाक अध्यक्ष अकबरपुर गोपाल यादव ब्लाक उपाध्यक्ष अकबरपुर एवं विशाल यादव को ब्लाक मंत्री अकबरपुर पद पर नियुक्त किया गया इस हिन्दू एकता के अवसर पर अमन तिवारीअभी सेंगर शुभम शुक्ला सूरज पांडे शिवा ठाकुर सौरभ सिंह,अर्पित सिंह समेत तमाम हिन्दू उपस्थित रहे