बिहार: विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए गठबंधन ने अपना घोषणापत्र मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में राज्य के विकास के लिए कई बड़े वादे किए गए हैं जिनमें नौकरी मेट्रो फ्री बिजली महिला सशक्तिकरण और कृषि विकास जैसे मुद्दे प्रमुख हैं। एनडीए ने इसे 21वीं सदी के बिहार का विज़न डॉक्युमेंट बताया है और दावा किया है कि यह घोषणापत्र राज्य को नए विकास पथ पर ले जाएगा घोषणापत्र जारी करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार का लक्ष्य है कि *राज्य का हर युवा रोजगार या नौकरी पाए। उन्होंने बताया कि आने वाले वर्षों में सरकार एक करोड़ से अधिक रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर* सृजित करेगी। इसके साथ ही बिहार के सभी जिलों में *मेगा स्किल सेंटर* स्थापित किए जाएंगे ताकि युवाओं को आधुनिक तकनीकों में प्रशिक्षित किया जा सके और राज्य को एक *ग्लोबल स्किलिंग सेंटर* के रूप में विकसित किया जा सके।

सम्राट चौधरी ने कहा कि यह घोषणापत्र राज्य के हर वर्ग हर क्षेत्र और हर समुदाय को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। एनडीए ने इसमें कुल 25 संकल्पों का उल्लेख किया है जो बिहार को आत्मनिर्भर और आधुनिक राज्य बनाने की दिशा में उठाए गए कदमों को दर्शाते हैं। इन संकल्पों में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि, उद्योग और बुनियादी ढांचे के विकास को विशेष प्राथमिकता दी गई है घोषणापत्र में महिलाओं के लिए सुरक्षा शिक्षा और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी कई योजनाओं का भी वादा किया गया है। एनडीए ने कहा है कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा और उन्हें सरकारी योजनाओं में विशेष भागीदारी दी जाएगी वहीं किसानों के लिए नई कृषि नीतियाँ सिंचाई की बेहतर व्यवस्था, और आधुनिक खेती को बढ़ावा देने की दिशा में ठोस कदम उठाने का भरोसा दिया गया है साथ ही घोषणापत्र में मेट्रो प्रोजेक्ट्स फ्री बिजली योजना स्मार्ट सिटी मिशन और बेहतर सड़क नेटवर्क* जैसी सुविधाओं पर भी जोर दिया गया है। एनडीए ने कहा कि राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य बड़े शहरों में मेट्रो प्रोजेक्ट्स को तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और गांवों तक बिजली और इंटरनेट की पहुँच सुनिश्चित की जाएगी।



