हसनगंज (उन्नाव)।विकास खंड हसनगंज क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों में एसआईआर फार्म भरने में लापरवाही की शिकायतों के बीच पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेन्द्र ब्रह्मचारी ने बुधवार को विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बातचीत कर फार्म भरने की प्रक्रिया और उसमें आ रही कठिनाइयों की जानकारी ली।पूर्व प्रमुख सबसे पहले ग्राम चुनौटी पहुंचे, जहां प्राथमिक विद्यालय में बीएलओ अजय से जानकारी प्राप्त की। बीएलओ ने बताया कि गांव में कुल 600 फार्म भरने का लक्ष्य रखा गया था, जिनमें अब तक 552 फार्म भरे जा चुके हैं। इसके बाद पूर्व प्रमुख ग्राम पंचायत चककुशहरी पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने बीएलओ रीता चौरसिया पर उदासीनता का आरोप लगाया।ग्रामीणों का कहना है कि गांव में कुल 970 फार्म भरने का लक्ष्य है, लेकिन अब तक केवल 50 से 70 फार्म ही भरे गए हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उन्हें फार्म भरने की पूरी जानकारी नहीं दी जा रही, जिससे भविष्य में मतदाता सूची से नाम कटने या मतदान से वंचित होने की आशंका बनी हुई है।चककुशहरी के पूर्व ग्राम प्रधान धर्मेंद्र दीक्षित ने बताया कि उनके परिवार में केवल एक बेटे और बहू का नाम मतदाता सूची में दर्ज है, जबकि बाकी परिवार का नाम सूची से गायब है। वहीं, ऐसे ही कई अन्य ग्रामीण भी इस समस्या से जूझ रहे हैं।इस संबंध में उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पाण्डेय ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम सूची में नहीं हैं, उनकी जांच कराई जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।



