नई दिल्ली: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा की मजबूरी है कि 2029 का चुनाव नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लड़ा जाए। दुबे ने ये भी कहा कि अगर पीएम मोदी उनके नेता नहीं होते, तो भाजपा लोकसभा चुनाव में 150 सीटें भी नहीं जीत पाती।
संसद में भाजपा के सबसे मुखर चेहरों में से एक कहे जाने वाले निशिकांत दुबे ने ये बाते न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी सफलता के लिए पीएम मोदी की जरूरत है और पार्टी की जीत के लिए नरेंद्र मोदी का नेतृत्व आवश्यक है।
‘मोदी का नाम ही दिलाता है वोट’
निशिकांत दुबे ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा की सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व पर निर्भर है। उन्होंने कहा, ‘जब नरेंद्र मोदी आए, तो जो वोट बैंक कभी भाजपा का नहीं था, खासकर गरीबों का, वह उन पर विश्वास के कारण पार्टी की ओर शिफ्ट हुआ। कुछ लोगों को यह पसंद आए या न आए, लेकिन यही हकीकत है।’
दुबे ने कहा कि भाजपा को नरेंद्र मोदी की जरूरत है और एक कार्यकर्ता के तौर पर मेरा मानना है कि हमें पीएम मोदी के नेतृत्व की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मेरी टिप्पणी विवादास्पद नहीं है, लेकिन यह जमीनी हकीकत को दर्शाती है। मोदी का नाम ही पार्टी को वोट दिला सकता है। हमें 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भी उनके नेतृत्व की जरूरत होगी।
वहीं संघ प्रमुख मोहन भागवत के 75 साल में रिटायरमेंट संबंधी बयान पर निशिकांत दुबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी को ऐसा करने की जरूरत नहीं है। दुबे ने कहा, ‘कोई सहमत हो या न हो, लेकिन भाजपा को उनकी जरूरत है। अगले 15-20 साल कर पीएम मोदी ही लीडर रहेंगे।’