मुरादाबाद: करुला, ज़ाहिद नगर स्थित तहेज़ीब फ़ातिमा इमामबाड़ा में 26 सितंबर (शुक्रवार), प्रातः 9 बजे मरहूमा सैयदा असद फ़ातिमा बिन्ते सैयद अनवर हुसैन की इसाले-सवाब के लिए एक मजलिस-ए-सय्यूम का आयोजन किया गया,
मजलिस को मौलाना अली हैदर नूरी साहब ने खिताब फ़रमाया। उन्होंने अपने बयान में मरहूमा के गुण, उनकी ज़िंदगी और आस्था की गहराइयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्णन किया कि कैसे उनकी ज़िंदादिली, उनके संघर्ष और आध्यात्मिक जीवन से प्रेरणा लेकर हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि मरहूमा ने समाज व परिवार के प्रति अपना फ़र्ज़ इतनी वफ़ादारी और समर्पण के साथ निभाया कि उनकी ज़िंदगी आज एक मिसाल है।
अपने बयान में अहलेबैते अ.स. की शिक्षा और सब्र व इस्तेक़ामत के संदेश पर रोशनी डाली। बड़ी संख्या में अज़ादारान-ए-हुसैनी ने शिरकत कर मरहूमा को ख़राज-ए-अक़ीदत पेश किया और उनकी मग़फ़िरत के लिए दुआ की।
मजलिस के आयोजक व मुतमन्नी मोहम्मद आमिर और सैयद मोहम्मद वासी ने समस्त आयोजन को सुचारु रूप से संपन्न कराने में अहम् भूमिका निभाई।
मौका पर मौजूद मातमियों, अज़ादारों, स्थानीय समुदाय और श्रद्धालुओं ने शिरकत की। उपस्थित लोगों ने उनके नाम पर दुआएँ कीं और उनके लिए मग़फ़िरत की प्रार्थना की।