लखनऊ: राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज, लखनऊ में आज विंग्स स्टेट प्रा. लि. द्वारा एक प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें मशीनिस्ट एवं मैकेनिकल इंजीनियर ट्रेड के 37 अभ्यर्थियों का चयन किया गया संस्थान के प्रधानाचार्य श्री राज कुमार यादव ने जानकारी दी कि इस चयन प्रक्रिया में कंपनी के प्रतिनिधि श्री वेक्टर मैनजर वी, ट्रेनिंग मैनेजर एवं सामाजिक सेवा चयन समिति के सदस्य भी
उपस्थित रहे इस अवसर पर ट्रेनिंग काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर श्री एम ए खां ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा ₹18,000 से ₹25,000 प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। चयन के उपरांत अभ्यर्थियों को कंपनी मुख्यालय पर प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा संस्थान द्वारा ऐसे आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।