लखनऊ : लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र स्थित छोटे इमामबाड़े पर बीबी फ़ातिमा (स.अ.) की शहादत को लेकर आज मजलिस के लिए पूरे इलाके में कड़े इंतज़ाम किए गए। मजलिस का असल मकसद शहादत का ग़म और उससे जुड़ी सीख को लोगों तक पहुंचाना रहा।यह मजलिस तीन दिनों तक छोटे इमामबाड़े में चलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में ओलमा-ए-इकराम, धर्मगुरु और अजादार शामिल हुए। छोटे इमामबाड़े पर आज भारी भीड़ देखी गई, जहां लोग शहादत का ग़म मनाने पहुंचे।
इस दौरान प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी दिखाई दी।थाना ठाकुरगंज प्रभारी ओमवीर सिंह के नेतृत्व मेंचौकी प्रभारी हुसैनाबाद अपनी टीम के साथ लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहे।यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस ने पूरी सावधानी के साथ ट्रैफिक कंट्रोल किया और छोटे इमामबाड़े की व्यस्त रोड पर किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आने दी।चौकी प्रभारी और उनकी टीम पूरे समय चौकन्ने और सतर्क नज़र आए। मजलिस में आने-जाने वाले लोगों और व्यापारी समुदाय को किसी भी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने हर स्तर पर जिम्मेदारी निभाई।छोटे इमामबाड़े की लगातार भीड़ वाली सड़क पर भी पुलिस ने अपनी कुशलता और



