Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
spot_img

पटना अस्पताल में कैदी की हत्या, सियासत गरम

बिहार: बिहार राजधानी पटना में एक बार फिर से बेखौफ बदमाशों का तांडव देखने को मिला. अपराधियों ने दिनदहाड़े शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में स्थित पारस अस्पताल में घुसकर एक इलाजरत कैदी की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना ने पुलिस प्रशासन की नाकामी फिर से उजागर कर दिया. वहीं अब इस घटना पर सियासत भी शुरू हो चुकी है

. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव घटनास्थल पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें अस्पताल के अंदर जाने से रोक दिया. जिस पर सांसद पप्पू यादव भड़क गए और पुलिस-प्रशासन के साथ-साथ एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधा. मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि भतीजा, याद है ना आपके डैडी और मम्मी ही साक्षात् बिराजमान हैं

10 नंबर में. 2005 के पहले आपके दल के नेता बृज बिहारी प्रसाद सरेआम गोलियों से भून डाला गया था. पुलिस अभिरक्षा में थे वे. उस समय आपके पिता जी को राजनैतिक कोरोना हो गया था. नीतीश कुमार के राज में अपराधी के ख़िलाफ़ मुकम्मल कार्रवाई होता है. ये बिहार की जनता जानती है. नीरज कुमार ने कहा कि पारस अस्पताल में जो विभिन्न मामलों के आरोपी पर गोली चलाने की घटना हुई वो निजी अस्पताल का मैटर है

. पप्पू यादव ने कहा कि वो राज्यपाल से मिलकर बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करेंगे. इस बीच पारस अस्पताल में हुई हत्या को लेकर कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी दावा है कि वहां 5 की संख्या में आए अपराधियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उधर राजद नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अपराधियों ने अस्पताल में भर्ती मरीज को आईसीयू में घुसकर मारी गोली. बिहार में कोई भी कहीं भी सुरक्षित नहीं? नीरज कुमार ने कहा कि अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड हैं. ऐसी स्थिति में जो अपराधी ऐसी घटना को अंजाम देने में सफल हुए हैं, निश्चित रूप से कार्रवाई सुनिश्चित होगी. इसका खुलासा भी होगा, लेकिन कृपा करके अपने डैडी और मम्मी से पूछ कर बता दीजिये कि 2005 के पहले ऐसी घटनाएं हुई थी. अपराधी लंपट गुणों को राजनैतिक संरक्षण अगर किसी ने दिया है तो वो लालू प्रसाद है. नया दौर है नया रोल मॉडल के रूप में संरक्षण दाता आप हैं. हथकड़ी लगाए हुए व्यक्ति का नॉमिनेशन करने वाले व्यक्ति का नाम तेजस्वी यादव है.

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें