लखनऊ: में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े लोग उनके घर में शुद्धीकरण करने पहुंचे थे लेकिन पुलिस बल ने ऐसा नहीं करने दिया। जब सभी नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने सबको हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया।
दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं। ये लोग सत्ता से संरक्षित हैं। वहीं, आज के प्रदर्शन पर कहा कि वे लोग खुद और उनका दिमाग अशुद्ध है। हमारा घर क्या ही शुद्ध करेंगे। पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को शांतिपूर्वक धरना स्थल भेज दिया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद की प्रदेश अध्यक्ष रिंकी गुप्ता ने कहा- स्वामी प्रसाद मौर्य ने भगवान शिव के भक्तों को ऐसी बात कही। उन्हें शर्म आनी चाहिए। आज हम लोग उनके घर जा रहे थे। उनके ऊप गंगाजल छिड़ककर उनका शुद्धीकरण करते। उनकी मति सही होनी चाहिए। घर पर शुद्धीकरण मौर्य ने कहा- जिनका मन, मस्तिष्क और विचार पहले से ही गंदा है वो क्या दूसरों की शुद्धि करेंगे? कांवड़ियों पर जो मेरा बयान था आज भी मैं उस पर कायम हूं। जिसका आराध्य इतना भोला-भाला हो कि लोग उसे भोले बाबा बोलते हों, उसके भक्त इतने कुख्यात अपराधी नहीं हो सकते हैं। वे ऐसे नहीं हो सकते कि सड़कों पर थोड़-फोड़ करें, गाड़ियां तोड़ें, लोगों के साथ मारपीट करें।