उत्तराखंड: बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हालात गंभीर बने हुए हैं। लगातार बारिश के चलते कई इलाकों का संपर्क अन्य क्षेत्रों से कट गया है और सड़कें बंद हो गई हैं। बाढ़ की वजह से हजारों लोग प्रभावित हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है इसी बीच, आपदा प्रभावित गांवों का हाल जानने कपकोट के विधायक सुरेश गड़िया मौके पर पहुंचे। दौरे के दौरान एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब विधायक के साथ मौजूद उनका गनर एक उफनते बरसाती नाले को पार कर रहा था।
तेज बहाव में गनर अचानक फिसल गया और पानी की धार उसे बहा ले गई घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और मौके पर मौजूद एनडीआरएफ टीम ने तत्परता दिखाते हुए गनर को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते राहत टीम ने मोर्चा संभाल लिया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया इलाके में राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। प्रशासन की टीमों के साथ एनडीआरएफ भी सक्रिय रूप से काम कर रही है। ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वह नदियों और नालों के पास जाने से बचें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें