हसनगंज (उन्नाव)। हसनगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को लखनऊ-बांगरमऊ मार्ग पर एक बस और मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, धीरज (20) पुत्र बृजेश निवासी उलारापुर थाना हसनगंज, शनिवार को हसनगंज से लखनऊ जा रहा था। जैसे ही वह नेवलगंज सरकारी स्कूल के सामने पहुंचा, तभी लखनऊ की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी।टक्कर लगने से धीरज सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत हसनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत चिंताजनक बताते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।



