लखनऊ: पीजीआई इलाके में मंगलवार को नगर निगम की ओर से बीच सड़क पर रस्सी बांधकर पेड़ काटने के दौरान एक युवक की मौत हो गई। बुधवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव गांव पहुंचा, तो परिजन और ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
गुस्साए लोगों ने शव को मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा पुल पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। एसीपी और एसडीएम के समझाने पर करीब डेढ़ घंटे बाद शव को सड़क से हटाया। उसके बाद शव को घर ले गए। अब घर के बाहर शव को रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी नगर निगम कर्मियों पर मुकदमा और मुआवजे की मांग कर रहे हैं। नगर निगम के अधिकारियों को मौके पर बुलाने के लिए अड़े हैं।
वृंदावन सेक्टर नौ स्थित आवास विकास कार्यालय के पास मंगलवार को नगर निगम की ओर से पेड़ों की कटाई-छंटाई चल रही थी। सड़क पर आवाजाही बंद करने के लिए सौ मीटर दूर एक रस्सी बांध दी थी। मोहनलालगंज के गोपाल खेड़ा निवासी 24 वर्षीय अनुज कश्यप बाइक से फ्लिपकार्ट की डिलीवरी करने जा रहे थे। रस्सी में फंसकर वो गिरकर घायल हो गए थे। उनकी मौत हो गई थी।