बिहार: वोटर अधिकार यात्रा पर निकले राहुल गांधी का काफिला जब एक कस्बे से गुजर रहा था, तो एक भावुक पल देखने को मिला। रास्ते में एक सफाई कर्मी अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गया और उन्हें रोक लिया। राहुल गांधी ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और उसकी बात सुनने लगे। वह सफाई कर्मी एक सांस में अपनी समस्याएं और शिकायतें गिनाने लगा तनख्वाह की देरी काम की अनदेखी और
प्रशासन की बेरुखी जैसे मुद्दे उसने खुलकर रखे। बात करते-करते उसकी आवाज़ भर आई और उसने राहुल गांधी से मदद की गुहार भी लगाई। वहीं कार में बैठी प्रियंका गांधी पूरे वक्त शांत रहीं और इस दृश्य को गौर से देखती रहीं। जब उस सफाई कर्मी की नजर उन पर पड़ी तो उसने उन्हें हाथ जोड़कर नमस्ते किया। यह पूरा पल वहां मौजूद लोगों के लिए भावुक करने वाला था और यह भी दिखा कि जमीन से जुड़े मुद्दे अब चुनावी यात्राओं के दौरान सीधे नेताओं तक पहुंच रहे हैं।