नई दिल्ली: साउथ में जब भी कोई फिल्म बड़ा बिजनेस करती है, तो मेकर्स उसके बाद उसे हिंदी भाषा में रिलीज करने का निर्णय लेते हैं। इसका बेस्ट उदाहरण पुष्पा 2, गेम चेंजर, बाहुबली 2, कांतारा और हनुमान जैसी कई बड़ी और सफल फिल्में हैं, जिन्होंने साउथ के साथ-साथ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी इतिहास रच दिया है। अब इस लिस्ट में फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का भी नाम जुड़ गया है।
तमिल भाषा में बनी अजीत कुमार और तृषा की ये एक्शन फिल्म 6 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फिलहाल ओरिजिनल भाषा तमिल के अलावा तेलुगु में भी रिलीज किया गया है। पहले ही दिन मगिज थिरुमेनी की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है और धुंआधार कमाई कर ली है। इसके साथ ही विदामुर्याची ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ के लिए भी खतरे की घंटी बजा दी है। कैसे चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
अजीत कुमार की विदामुर्याची ने कमाए पहले दिन इतने करोड़ रुपए
अजीत कुमार की तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म विदामुर्याची 1997 में रिलीज हुई अमेरिकन फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का एडप्टेशन है। फिल्म का निर्देशन पहले नयनतारा के पति विग्नेश शिविन करने वाले थे, लेकिन बाद में मूवी मगिज थिरुमेनी के हाथों में चली गई। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर धड़ाधड़ नोट छापे हैं। तमिल भाषा में तो फिल्म का प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रहा है।