लखनऊ:समाजवादी छात्र सभा ने आज जोरदार प्रदर्शन किया। सपाइयों ने राजभवन का घेराव किया। पुलिस की गाड़ी पर चढ़ गए। प्रदेश सरकार और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई पुलिस उन्हें घसीटकर और टांगकर गाड़ियों में बैठाया। उसके बाद ईको गार्डन धरना स्थल ले गई। सपाई राम स्वरूप यूनिवर्सिटी में प्रदर्शन के दौरान छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठी चार्ज का विरोध कर रहे थे सपाइयों ने कहा कि इस मामले में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के साथ हैं। छात्रों के साथ किसी भी कीमत पर अन्याय नहीं होने देंगे। उन्हें न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे। जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक जाएंगे।