रायबरेली: बछरावां पुलिस ने महिला की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 5 नवंबर को शेखपुर समोधा गांव के पास धान के खेत में एक विवाहिता का सिर कटा शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। मृतका की पहचान 30 वर्षीय सोनी पत्नी गुरु प्रसाद निवासी इचौली के रूप में हुई। मृतका के परिजनों ने प्रारंभिक तहरीर में उसके पति गुरु प्रसाद पर ही हत्या का आरोप लगाया था
, लेकिन पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह की तत्परता और विवेचना टीम की सूझबूझ से सच्चाई सामने आ गई और एक बेकसूर की जान बच गई। जांच में खुलासा हुआ कि सोनी के राजू पासी पुत्र कल्लू निवासी सिक्का खेड़ा से प्रेम संबंध थे। शादी के लिए दबाव डालने पर विवाद हुआ, जिसके बाद राजू ने गला दबाकर हत्या कर शव खेत में फेंक दिया। थाना प्रभारी राजीव सिंह की टीम ने आरोपी को झारखंडी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त बांका बरामद किया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।



