दिल्ली: लोकसभा में आज एक बार फिर जोरदार हंगामा देखने को मिला। विपक्ष और सत्ता पक्ष के बीच तीखी नोकझोंक के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद से बाहर आते हुए बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा पिक्चर अभी बाकी है
संसद के मानसून सत्र के दौरान आज एक बार फिर विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। इसी बीच राहुल गांधी लोकसभा से बाहर निकले और पत्रकारों से बात करते हुए बोले – “पिक्चर अभी बाकी है
उनके इस बयान को कई राजनीतिक मायनों में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी सरकार पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं राहुल गांधी ने इससे पहले भी संसद में आक्रामक रुख अपनाया था और कई बार केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं।
आज के सत्र में विपक्ष ने महंगाई, बेरोज़गारी और मणिपुर हिंसा जैसे मुद्दों को लेकर जमकर नारेबाजी की। सत्ता पक्ष ने भी पलटवार किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही।
अब देखना होगा कि राहुल गांधी के “पिक्चर अभी बाकी है…” वाले बयान के पीछे क्या रणनीति है और आने वाले दिनों में संसद का माहौल किस दिशा में जाता है।