Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

अमेरिका में शटडाउन का खतरा:विपक्ष नहीं माना तो कल रात से ठप होगा सारा काम, जबरन छुट्टी पर भेजे जा सकते हैं 9 लाख कर्मचारी

अमेरिका में खर्च का सीजन 1 अक्टूबर से शुरू

अमेरिका का फिस्कल ईयर यानी खर्च का साल 1 अक्टूबर से शुरू होता है। यह एक तरह से सरकार का आर्थिक साल होता है, जिसमें वह अपना पैसा खर्च करने और बजट बनाने की योजना बनाती है।

इस दौरान सरकार तय करती है कि कहां पैसा लगाना है, जैसे सेना, स्वास्थ्य या शिक्षा में। अगर इस तारीख तक नया बजट पास नहीं होता, तो सरकार बंद हो सकती है। यही वजह है कि फंडिंग बिल के पास होने पर इतना जोर दिया जा रहा है।

विपक्षी सांसद बोलेफैसला ट्रम्प के हाथ में

डेमोक्रेट सांसद चक शूमर का कहना है कि अब फैसला ट्रम्प के हाथ में है। अगर वे हमारी बात मान लें तो शटडाउन टल सकता है। वहीं, डेमोक्रेट सांसद पीटर वेल्च ने कहा- हम हेल्थ संकट से गुजर रहे हैं। ट्रम्प को कांग्रेस (संसद) के फैसले मानने चाहिए। लेकिन डील होने की संभावना कम लग रही है।

दूसरी तरफ रिपब्लिकन्स नेता शूमर पर जबरदस्ती फंडिंग बिल रोकने का आरोप लगा रहे हैं। रिपब्लिकन सांसद जोश हॉली ने कहा- शटडाउन का हेल्थ सब्सिडी से क्या लेना-देना? हम बातचीत करने को तैयार हैं, लेकिन गवर्नमेंट शटडाउन न करें।

वहीं, सांसद एरिक श्मिट ने कहा- शूमर ट्रम्प के साथ काम करने से डरते हैं। इससे अमेरिकी लोग परेशान होंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें