नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ है जिसमें आतंकियों ने पर्यटकों के नाम और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी है। फिलहाल मृतकों की संख्या की जानकारी स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या 20 से ज्यादा हो सकती है। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है। इस दर्दनाक हमले पर नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी है
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम में हुए हमले को कायराना बताते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि घटना दिल दहलाने वाली है। मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं। आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है। सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए। ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं।
नृशंस हमला कायरतापूर्ण- राजनाथ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पहलगाम (जम्मू और कश्मीर) में आतंकी हमले की खबर से कहा दुख हुआ है। निर्दोष नागरिकों पर यह नृशंस हमला कायरतापूर्ण और अत्यधिक निंदनीय कृत्य है। जम्मू-कश्मीर के भाजपा नेता कविंदर गुप्ता ने कहा कि यह बहुत दुखद घटना है। इस तरह की घटनाओं से पर्यटकों में डर का माहौल पैदा होता है। आतंकवादियों को मार गिराना चाहिए।