नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोच है कि दूसरे देशों पर टैरिफ लगाकर वो अमेरिकी को मालामाल कर देंगे। हालांकि, भारत, चीन को नाराज कर ट्रंप अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार रहे हैं भारत, चीन और रूस ने एक सुर में ट्रंप की टैरिफ का विरोध किया है। वहीं, पिछले कुछ दिनों से तीनों देश के राजनेता एक दूसरे के संपर्क में हैं इसी बीच जानकारी सामने आई है कि अगले महीने की शुरुआत से भारत और चीन के बीच सीधी फ्लाइट सर्विस की शुरुआत हो सकती है। साल 2020 में गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद दोनों देशों के रिश्ते में काफी कड़वाहट बढ़ गई थी। करीब पांच साल बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में फिर से गरमाहट बढ़ रही है।