नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति इन दिनों विश्व के कई देशों पर भारी टैरिफ लगा चुके हैं। इस बीच उन्होंने रूस को चेतावनी दे दी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो टूक अंदाज में कहा कि अगर रूस यूक्रेन के साथ अपने युद्ध समाधान नहीं करता है तो वह उस पर कड़े टैरिफ लगाएंगे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि अगर रूस आने वाले 50 दिनों के भीतर यूक्रेन में अपने युद्ध का समाधान नहीं करता है, तो वह अपने शेष व्यापारिक साझेदारों पर बेहद कड़े टैरिफ लगाएंगे।
रूस को ट्रंप ने दी कड़े टैरिफ की धमकी
गौरतलब है कि ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हम द्वितीयक टैरिफ लगाने जा रहे हैं। अगर 50 दिनों में कोई समझौता नहीं होता है, तो यह बहुत आसान है। और ये टैरिफ 100 प्रतिशत पर होंगे, और यही स्थिति है।