लखनऊ: देर रात सड़को पर निकलकर हुड़दंग मचाने वालों के लिए वज़ीरगंज पुलिस हुई सख्त इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश कुमार त्रिपाठी ने पुलिस बल के साथ चलाया वाहन चेकिंग अभियान कैसरबाग बस अड्डा चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाकर वाहन चालकों के विरुद्ध की गई कार्यवाही देर रात में गाड़ियों पर तीन सवारी बैठकर निकलने वालो पर कार्यवाही स्टंट बाजों, मॉडिफाई गाड़ियों को रोककर पुलिस ने किया चालान चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑटो चालकों को रोककर तेज आवाज़ वाले साउंड म्यूजिक सिस्टम भी हटवाए इस अभियान में इंस्पेक्टर वज़ीरगंज के साथ चौकी इंचार्ज हाता शैलेन्द्र, चौकी इंचार्ज बारूद खाना व पुलिस टीम रही मौजूद।