Monday, October 20, 2025
No menu items!
spot_img

फ़ीनिक्स पलासियो में हुआ वेडिंग फ़ेस्टिवल फ़ैशन शो, शादियों के सब ड्रेसेज़ छाईं एक ही मंच पर

लखनऊ: फ़ीनिक्स पलासियो में बुधवार को भव्य फ़ीनिक्स वेडिंग फ़ेस्टिवल फ़ैशन शो का आयोजन हुआ, जिसमें शादियों की खूबसूरती और रौनक़ को फैशन के ज़रिए पेश किया गया। इस मौके पर कई नामी ब्रांड्स ने अपने नए कलेक्शन प्रदर्शित किए।
बसंती, सिंध, अदा, सोच, के.सी. सूट्स, मोहनलाल संस, मान्यवर, एथनिक्स बाय रेमंड्स और पोहोर जैसे मशहूर ब्रांड्स ने हल्दी, मेहंदी, संगीत, कॉकटेल और ब्राइडल के लिए अलग–अलग श्रेणियों की झलक पेश की।
उत्सव के इस मंच पर कभी पारंपरिक नज़ाकत नज़र आई तो कभी आधुनिक स्टाइल की चमक ने सबका ध्यान खींचा।
फ़ीनिक्स वेडिंग फ़ेस्टिवल फ़ैशन शो में शादी की हर रस्म का रंग बिखरा। मंच पर हल्दी और मेहंदी के लिए चमकदार ड्रेस दिखीं, संगीत और कॉकटेल के लिए आधुनिक अंदाज़ के ग्लैमरस लुक्स पेश किए गए, वहीं शो का मुख्य आकर्षण रहा दुल्हन के लिए डिज़ाइन किए गए भव्य ब्राइडल आउटफिट्स, जिन्होंने भारतीय परंपरा और शाही ठाठ का शानदार मेल दिखाया।
फ़ैशन शो में कुल 10 मॉडल्स ने हिस्सा लिया, जिनमें 8 महिला और 2 पुरुष मॉडल शामिल रहे। इसमें मशहूर मॉडल तान्या भटनागर ने भी अपनी प्रस्तुति से सबका ध्यान खींचा।
इस अवसर पर फ़ीनिक्स मिल्स के रिटेल डायरेक्टर ऑपरेशन्स (नॉर्थ) श्री संजीव सरीन ने कहा, “फ़ीनिक्स वेडिंग फ़ेस्टिवल फ़ैशन शो का लक्ष्य विवाह की भारतीय परंपराओं और भव्यता का उत्सव मनाना है। हमें खुशी है कि इतने बड़े ब्रांड्स एक ही मंच पर आए और हर मौके के लिए शानदार ड्रेस पेश किए गए। फ़ीनिक्स हमेशा फैशन, संस्कृति और परंपरा को जोड़ने का काम करता रहेगा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें