Sunday, November 16, 2025
No menu items!
spot_img

चुनाव आयोग मौन क्यों है- आराधना मिश्रा मोना

लखनऊ:भाजपा और चुनाव आयोग की मिलीभगत से पूरे देश में वोट चोरी की जा रही है। विगत दिनों पूर्व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मा0 श्री राहुल गांधी जी ने वोट चोरी के विरूद्ध आवाज बुलंद कर देश की जनता को जागरूक किया। कांग्रेस पार्टी द्वारा वोट चोरी के खिलाफ पूरे देश में एक वृहद स्तर पर देश के आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से एक अभियान चलाया था।

जिसकी आज उत्तर प्रदेश में समस्त चरणों की प्रक्रिया पूर्ण होने पर आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर एक प्रेसवार्ता आयोजित हुई जिसमें उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने सम्पूर्ण अभियान की विस्तृत जानकारी पत्रकारों के साथ साझा की।

प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता मा0 श्री पी0एल0 पुनिया जी-सांसद, सांसद श्री किशोरी लाल शर्मा जी, सांसद श्री उज्जवल रमण सिंह जी, पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला जी, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान कोषाध्यक्ष श्री शिव पाण्डेय, मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन श्री मनीष श्रीवास्तव हिंदवी, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री रूद्र दमन सिंह बबलू, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव त्यागी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।

प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने कहा कि 7 अगस्त 2025 को वोट चोरी के खिलाफ राहुल जी की पहली प्रेस वार्ता के बाद कांग्रेस पार्टी द्वारा पूरे देश के समस्त प्रांतों में वोट चोरी के विरूद्ध अभियान चलाया गया।

श्रीमती मोना ने बताया कि उक्त अभियान के तहत दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2025 को उत्तर प्रदेश में श्री राहुल गांधी जी की प्रेसवार्ता को अलग-2 स्थानों पर प्रोजेक्टर/वीडियो के माध्यम से दिखाया गया। दिनांक 14 अगस्त 2025 को सायं 7:30 बजे राजधानी (लखनऊ) कैंडल मार्च आयोजित किया गया। दिनांक 7 सितम्बर 2025 को बिसवाँ जनपद सीतापुर में ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ राज्य स्तरीय रैली का आयोजन किया गया।

उन्होंने कहा कि दिनांक 15 सितम्बर 2025 से 8 नवंबर 2025 तक पूरे प्रदेश में वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसके तहत 1795370 प्रदेशवासियों के हस्ताक्षर कराए गए हैं जिन्हें दिल्ली भेजा जा रहा है श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने कहा कि नवंबर अंतिम सप्ताह में रामलीला मैदान, दिल्ली में विशाल ‘‘वोट चोर गद्दी छोड़’’ रैली आयोजित की जाएगी और उसी दिन पूरे देश से 5 करोड़ हस्ताक्षर महामहिम राष्ट्रपति जी को सौंपे जायेंगे।

प्रेसवार्ता को आगे संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता श्रीमती आराधना मिश्रा मोना जी ने कहा कि बिहार में फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा होने के बावजूद लोगों के नाम मतदाता सूची से गायब हैं। जो भाजपा के वोटर नहीं हैं उनके नाम छांट-छांट कर सूची से काट दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि बिहार में पहले चरण के मतदान के बाद दूरदर्शन ने Tweet किया कि एनडीए ने पहले चरण में भारी बढ़त बना ली है-ऐसे में सवाल यह है कि काउंटिंग अभी तक हुई नहीं और यह पहले से कैसे जान गए हैं कि एनडीए बढ़त पर है- ठीक इसी तरह की बातें हमारे वोट चोरी के आरोपों को और मजबूती प्रदान करती हैं।

उन्होंने हाल ही हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान हुए वोट चोरी पर अपनी बात कहते हुए कहा कि कुल 2 करोड़ के वोटर में 25 लाख वोट चोरी यानी हर 8 में से 1 वोट की चोरी की चोरी हुई है।

डुप्लीकेट वोटर- 5,21,619

उन्होंने कहा कि हरियाणा में 5,21,619 डुप्लीकेट वोटर पाए गए हैं और चुनाव आयोग कहता है कि हमारे पास डुप्लीकेट वोटर हटाने का सॉफ्टवेयर है तो फिर वह उसका इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहा?

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

ताज़ा ख़बरें