लखनऊ। ऐरा यूनिवर्सिटी के ऐरा कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी में विश्व फार्मासिस्ट दिवस 2025 उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस वर्ष का थीम था – “थिंक हेल्थ, थिंक फार्मासिस्ट कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) मोहम्मद आसिफ़ एवं डॉ. मोहिनी चौरसिया ने पौधा भेंट कर किया। वहीं डॉ. राजकुमार तिवारी ने अतिथि वक्ता श्री अनवर ख़ान (एसोसिएट प्रोफेसर, ऐरा कॉलेज ऑफ़ फ़ार्मेसी एवं हेड, नेचुरल ट्रेज़र प्रा. लि.) का स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से हुई जिसमें प्रो. (डॉ.) मोहम्मद आसिफ़ ने छात्रों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के महत्व के बारे में बताया। इसके बाद डॉ. राजकुमार तिवारी ने सभी छात्रों को फार्मासिस्ट शपथ दिलाई।अतिथि वक्ता अनवर ख़ान ने अपने व्याख्यान में छात्रों को फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्री, क्लिनिकल ट्रायल्स और रेगुलेटरी पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी और अपनी कंपनी के उत्पादों का परिचय कराया।
इस अवसर पर एक्सटेम्पोर (तात्कालिक भाषण) एवं ई-पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बी.फार्मा और डी.फार्मा के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। परिणामस्वरूप बीआरआईटी द्वितीय वर्ष ने एक्सटेम्पोर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.फार्मा द्वितीय वर्ष ने ई-पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। विजेताओं को प्रमाणपत्र डॉ. आसिफ़ द्वारा वितरित किए गए।
अंत में कार्यक्रम का समापन डॉ. राजकुमार तिवारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।