डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार चुनाव से पहले भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह एक बार फिर बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। उनके इस कदम से बिहार की राजनीति गर्म हो गई है। इस बीच पवन सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया है, जिसपर यूजर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं।
पवन सिंह ने फेसबुक पर बीजेपी नेताओं के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जातिवादी राजनीति के पोषकों के दिल पे आज ई फोटो देख के सांप लोट रहा होगा, लेकिन जिनके दिल में विकसित बिहार का सपना बसता है, वो कब तक एक-दूसरे से दूर रह सकते हैं।’
‘आज माननीय हमारे गृह मंत्री अमित शाह जी और माननीय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी माननीय उपेंद्र कुशवाहा जी से मुलाकात हुई और उन्होंने दिल से आशीर्वाद दिया। मोदी जी और नीतीश जी के सपनों का बिहार बनाने में आपका बेटा पवन पूरा पावर लगाएगा।’
उपेंद्र कुशवाहा का लिया आशीर्वाद
रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा से मंगलवार को दिल्ली में भोजपुरी स्टार पवन सिंह की मुलाकात से लोकसभा चुनाव का खटास मिटाने का प्रयास देखा जा रहा है l मुलाक़ात के दौरान पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा का पैर छूकर आशीर्वाद मांगाl